खंड शिक्षा अधिकारी ने दीपावली मेले का किया अवलोकन.

फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के हसवा कस्बे के कंपोजिट विधालय में छात्र और छात्रों ने दीपावली मेले में स्टाल लगाकर लोगों आश्चर्यजनक में डाल दिया! मेले में एक दर्जन विभिन्न प्रकार दुकानें खुली हुई थी! दीपावली मेले का खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह वर्मा ने फीता काट कर शुभारम्भ करते हुए दीपावली के दीऐ, स्टेशनरी की खरीददारी करते हुए गोल गप्पे भी खा कर बच्चों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया! दीपावली मेले में बच्चों द्वारा गुड़िया, सोनल नायाब ने गोल गप्पे की दुकान खोल कर सभी लोगों को खिलाकर बिक्री किया!, कोमल, सानिया, शालिनी ने मेंहदी का स्टाल लगाकर बिक्री किया! विकास, विनीत, अभिषेक ने मेले में पापकार्न की दुकान खोल कर बिक्री किया, रोशनी,सुमन, रोहिणी ने मुंगफली की दुकान खोल कर बिक्री किया! चटर-पटर, कुरकुरे, नाजिया, आंकाक्षा, रितिक ने स्टेशनरी शाप की दुकान खोल कर बिक्री किया! दिव्य , कुसमा देवी, दिव्याशी ने मेले में गुब्बारे की दुकान खोल कर बिक्री किया!, अंजलि, शिवानी, प्रीति ने दीपावली शाप खोल कर दीपावली के दीए और बत्ती एवं चावल, घी, की बिक्री किया! हैडसेट क्रापट, रामू, लालित, आयुष ने पटाखें की दुकान खोल कर दीपावली मेले में बिक्री किया! , जैसे अन्य स्टाल बच्चों ने लगाएं थे! जहाँ बीईओ, शिक्षिकाएं और शिक्षकों ने दीपावली मेले में खरीददारी किया! वही छात्रों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया!

इस मौके मीना कुमारी बाजपेई,अनिल कुमार सिंह, संगीता सिंह, नीलाम उमराव, बंदना सक्सेना, प्रमोद कुमार सिंह, साविता देवी एवं नरेंद्र मौर्य, युदवेश यादव,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here