संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

में सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर (समिति हेतु) जनपद बाराबंकी को आवंटित लक्ष्य 01 के सापेक्ष कृषि विभाग के पोर्टल पर की गई बुकिंग के सापेक्ष जनपद स्तर पर गठित समिति के समक्ष आनलाइन ई-लाटरी सम्पन्न कराई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय, बाराबंकी के स्तर से नामित उपजिलाधिकारी सुश्री मधुमिता द्वारा की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी श्री राजित राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी श्री विजय कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, बाराबंकी डा0 दुष्यन्त कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बाराबंकी श्री विवेक कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन0आई0सी0), बाराबंकी श्री दीपांकर श्रीवास्तव स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि श्री हरीशंकर पाण्डेय, प्रगतिशील कृषक श्री आरिफ हसन, श्री आनन्द मौर्य, श्री मोइनुद्दीन श्री वीरेन्द्र सैनी आदि के साथ ही यंत्र हेतु बुकिंग करने वाले समिति के कृषक भी उपस्थित रहे।
उपस्थित कृषकों एवं जनपदस्तरीय समिति के अनुमोदन के क्रम में 03 राउण्ड में लाटरी की गई जिसमें प्रारम्भिक दो राउण्ड में माकड्रिल के उपरान्त तीसरे राउण्ड में शुभ किसान सेवा समिति, सिद्धौर का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया जबकि सार्थक किसान सेवा समिति, सिद्धौर का चयन प्रतीक्षा सूची में किया गया है। मौके पर उपस्थित चयनित कृषक के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से चयन की सूचना भी प्राप्त हुई।

अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये ई-लाटरी एवं बैठक का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here