संवाददाता फतेहपुर

फतेहपुर /थरियांव में एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर थरियांव थाना क्षेत्र के एक सूखे कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरे शव पर चोट के बहुत सारे निशान देखें गए हैं।
माना जा रहा है कि लाठी डंडों से वार करते हुए युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने युवती समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं तीन आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को अपने गांव ले आए हैं। शव का कल अंतिम संस्कार होगा। वहीं पुलिस ने नामजद प्रेमिका सहित मां,मौसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नामजद पिता और मौसा की तलाश में पुलिस छापेमारी कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को उतारा मौत के घाट
असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर निवासी महेंद्र कुमार उर्फ छोटू (28) पुत्र सुरेश कुमार रैदास मुंबई में मजदूरी करता था।जानकारी के मुताबिक थरियांव क्षेत्र की युवती से उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताया जा रहा है कि युवक ने फोन से परिजनों को घर आने की बात बताई थी और लड़की को भी इस बारे में जानकारी दी। शुक्रवार देर शाम महेंद्र फतेहपुर पहुंच गया लेकिन अपने घर ना जाकर सीधे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। जानकारी के अनुसार उसी रात करीब 10 बजे युवक की उसकी बहन से आखिरी बार बात हुई थी फिर फोन बंद हो गया।

युवक का बैग मिलने पर थाने पहुंचे परिजन

महेंद्र का फोन बंद होने के बाद परिजन उससे संपर्क नहीं कर सके। शनिवार को थरियांव क्षेत्र में ही उसका बैग मिला, जिसमें उसका सामान और परिचय पत्र भी था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि महेंद्र के एक रिश्तेदार थरियांव निवासी ने परिजन और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर परिजन थाने पहुंचे और बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए प्रेम प्रसंग की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
गुमशुदा बेटे के ना मिलने के बाद रविवार थाने पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए युवती और उसके परिजनों को गिरफ्तार करने की बात कही। मामला बढ़ता देख पुलिस ने युवती और उसकी मां को गिरफ्त में लेते हुए जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा प्रकरण सामने आ गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने महेंद्र के शव को क्षेत्र के जंगल स्थित एक सूखे कुएं से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद राय ने कहा कि युवती उसकी मां,भाई, पिता और मौसा पर हत्या का मुकदमा तरमीम कर लिया गया है। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
महेंद्र के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक और युवती में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो बार युवती उनके घर भी आ चुकी है। महेंद्र के परिजन शादी करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन युवती के परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था।
बताया जा रहा है कि युवक और युवती का एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें लड़की सिंदूर लगाए हुए हैं। हालांकि हम (समाचार पत्र) किसी भी फोटो की पुष्टि नहीं करते हैं।

योजनाबद्ध तरीके से की गई महेंद्र की हत्या

सूखे कुएं से निकले महेंद्र के शव की कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं। जिस्म में निशान बेरहमी से हत्या करने की ओर इशारा कर रहे हैं। युवती को महेंद्र की हर एक मूमेंट की जानकारी थी। चर्चा ये भी रही कि युवती के घर वालों ने महेंद्र को जानबूझ कर अपने घर बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की और शव को जंगल के कुएं में फेंक दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here