बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों कि मर्यादा को शर्मसार करने वाला सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक संगे देवर ने अपनी भाभी से बलात्कार करने की कोशिश किया है नहीं मान रही थी भाभी तो देवर ने भाभी के शरीर को नाखूनों से नोंच डाला इतना ही नहीं उसे इतना अंधाधुंध पीटा की दोनों आंखों में खून जम गया महिला के भाई के अनुसार पिटाई के चलते उसकी बहन बेहोश हो गई थी पड़ोसी उस महिला को लेकर पास के डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए जिसके बाद इस बात की सूचना उन्हें दी गई होश आने पर बहन ने आप बीती बताई पीड़िता ने थाने पर दिए गए तहरीर में बताया कि उसका पति मुंबई में काम करता है। देवर भी उन्हीं के साथ काम करता है पन्द्रह दिन पहले देवर घर आया था घर में वह अकेली थी सास घर से बाहर थीं इसी बीच देवर ने कहा कि चाय बनाकर ले आओ महिला जब चाय लेकर उसके कमरे में गई तो उसने महिला से जबरन बलात्कार करने की कोशिश की पीड़ित जब इसका विरोध किया तो उसने बुरी तरह मारा पीटा बुरी तरह अपने नाखूनों से नोच डाला पीड़िता बताती हैं कि इतना मारा है कि आंख में खून का थक्का जम गया है बेहोश हो जाने के बाद उसने छोड़ा घटना को लेकर एसओ सोनहा मोतीचंद राजभर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है आरोपित जल्द होगा सलाखों के पीछे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here