खागा नगर पंचायत खागा मौर्य मार्केट मे वाई टी एम कम्पनी के फ्रेंचाईजी का शुभारंभ डाक्टर दयानन्द चौधरी अर्थोसर्जन एवं पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी अखिलश मौर्य जी के करकमलो द्वारा फीता काटकर सम्पन्न हुआ
जिसमे हेल्थ एडवाइजरो द्वारा अवगत कराया कि वाई टी एम कम्पनी एक आर्युवेदिक कम्पनी है इसका कोई भी साइडफिक्ट नही है हमारे कम्पनी का प्रोडेक्ट पेट मे पथरी बच्चे दानी मे गाठ सफेद पानी लाल पानी टी बी खाशी आदि सभी मर्जो की दवा उपलब्ध है जिसमे अतिथियों द्वारा संचालक का माला पहनाकर एवं मुह मीठा कर आशीर्वाद प्रदान किया
जिसमे वेलनेश सेंटर के संचालक वार्ड नंबर 36टेनी से पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी विनोद गौतम हेल्थ एडवाइजर राजू गौतम हेल्थ एडवाइजर गंगा प्रसाद मौर्य राकेश मौर्य सन्तलाल सुखनन्दन अखिलेश मौर्य सभासद सभासद प्रतिनिधि चंदन मौर्य रामप्रसाद शैलेंद्र कुमार सभासद रत्नेश क्षत्रपाल मौर्य राजेन्द्र मौर्य सर्वेश मौर्य विजय गौतम राजकुमार संदीप जडेजा चुन्नू गौतम सुरेश राही फल चन्द्र अरूण केशकर अरूण गौतम (राजू) रामू गौतम सन्तोष गौतम गुलशन गौतम महेन्द्र गौतम राकेश कबीर अभिनाष मौर्य आदि सैकडो लोग मौजूद रहे
̺