जी.पी. दुबे
97210 71175

बस्ती, 07 जनवरी 2025:
मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार करने और दुर्घटनाओं में 50% तक कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया।

31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर 31 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।


प्रमुख निर्देश:

  1. परिवहन विभाग:

स्कूली वाहनों का निरीक्षण और फिटनेस चेक: सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के माध्यम से स्कूली वाहनों की जांच सुनिश्चित की जाए।

सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार:

बड़े वाहन डीलरों से समन्वय कर होर्डिंग और बैनर लगवाए जाएं।

प्रचार वाहनों के जरिए गीत और पंपलेट के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाए।

कड़ी चेकिंग और कार्रवाई:

बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई हो।

चौराहों पर जागरूकता अभियान: विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

  1. शिक्षा विभाग:

प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी:

विद्यालयों में भाषण, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

सड़क सुरक्षा कार्यशालाएं:

4 माध्यमिक विद्यालयों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता फैलाई जाएगी।

सड़क सुरक्षा शपथ: सभी विद्यालयों में शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

  1. चिकित्सा विभाग और परिवहन निगम:

नेत्र शिविर का आयोजन:

परिवहन कार्यालय और बस अड्डों पर नेत्र शिविर लगाए जाएंगे ताकि वाहन चालकों की जांच हो सके।

  1. गन्ना विभाग:

चीनी मिलों के वाहनों की जांच:

सभी वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप और लाल कपड़ा लगाना अनिवार्य होगा।

अधिक भार लादने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाएगी।

  1. सूचना विभाग:

विज्ञापन और प्रचार अभियान:

सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचारित किए जाएंगे।

  1. पुलिस विभाग:

कड़ी चेकिंग और सख्त कार्रवाई:

दोपहिया और चारपहिया वाहनों के खिलाफ ओवरस्पीडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रंकन ड्राइविंग और हेलमेट/सीट बेल्ट न पहनने पर अभियान चलाया जाएगा।

  1. एनएचएआई/पीडब्ल्यूडी विभाग:

ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और सुधार:

सड़क में खराबी, ब्लैक स्पॉट और संकेतकों की कमी को दूर किया जाएगा।

रोड साइनेज और रंबल स्ट्रिप्स लगाए जाएंगे।


बैठक का संचालन और प्रतिभागी:

बैठक का संचालन एआरटीओ पंकज कुमार ने किया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं—

सीडीओ जयदेव सी.एस.

एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान

सीएमओ डॉ. आर.एस. दुबे

सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती

बीएसए अनूप तिवारी

क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी

एनएचआई प्रतिनिधि और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी।


बैठक में तय किए गए उपायों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। अभियान के दौरान चेकिंग, जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित कर जनता को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि बस्ती जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here