थाना क्षेत्र के निवासी जगजीवन ग्राम मतेपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी का मूल निवासी हूं आज लगभग 10:00 बजे मेरे दामाद राजेंद्र कुमार व बेटी रामा निवास गडी थाना कमरौली जनपद अमेठी के मूल निवासी है जो हमारे गांव खेती के कार्य हेतु मेरे घर आए थे क्योंकि मैं अकेला ही अपने नातिन manसी के साथ हूं शाम को 6:00 बजे मेरी बेटी राम वह दामाद राजेंद्र अपने घर जाने लगे तभी मेरा पड़ोसी श्री राम साजन उर्मिला अंकित रसपूरे परिवार ने मिलकर मारना पीटना शुरू कर दिया राम सजन नाबालिक नातिन मानसी को गंदी-गंदी गाली देते हुए उसे घसीट वह मारा एवं मुझे भी अकेले पाकर जान से मारने की धमकी देते हुए छत पर चढ़ गया ऊपर से ही ईट और पत्थरों से मार रहे थे जिससे मेरी बेटी राम वह मेरे दामाद राजेंद्र कुमार के सिर पर काफी छोटे आई हैं मेरे चिल्लाने पर गांव के लोगों ने बीच बचाव किया मैं 112 नंबर व एंबुलेंस को कॉल कियाएंबुलेंस द्वारा सीएचसी जगदीशपुर ले आया गया जहां पर देर रात तक उनका इलाज हुआ पता मेरी फिर दर्ज कर उचित कार्रवाई करें और श्रीराम के पूरे परिवार को सजा दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here