थाना क्षेत्र के निवासी रिंकी तिवारी ग्राम पलिया प्रताप शाह पूरे अग्निहोत्री धर्मराज बाजार थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या की निवासी है शाम लगभग 7:00 गांव की ही आलोक कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, राम सजीवन यादव व कर्मजीत यादव ने मुझे वह मेरे पति सत्यबक्श तिवारी तथा देवर सत्य प्रकाश तिवारी व पुत्री मीनाक्षी तिवारी को घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा पीटा तथा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे जिससे हमारे पति सत्यबक्श तिवारी के सर पर गंभीर चोट आई है हमने 112 नंबर को फोन के जब तक के की 112 नंबर आती तब तक विपक्षीगढ़ भाग गए थे उनके साथ हमसे रस्ते को लेकर विवाद हुआ था अतः मेरी रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षी लोगों पर उचित कार्यवाही करें और उनको सजा दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here