-खखरेरु-संवाददाता-

-खखरेरु। फतेहपुर:- बीते कुछ दिनो पहले साप्ताहिक बंदी को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी नगर पंचायत को सप्ताह पूर्व बंदी का ऐलान किया गया था। जिसका असर खखरेरु नगर में मिला जुला दिखाई दिया देखा गया की नगर व्यापरीयों में मात्र 40 परसेंट का असर रहा जबकि 60 परसेंट दुकान खुली रहीं।
जिलाधिकारी के आदेशनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा सोमवार को बंदी के लिए दो दिन पूर्व एलाउंस करवाकर बताया गया की सोमवार के दिन समूचे नगर की दुकान बंद रहेगी। इसके बावजूद देखा जा रहा हैं की नगर की ज्यादातर दुकानों की शटर खुली हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की लगभग पांच प्रतिशत ही दुकाने बंद रहीं जबकि नगर क्षेत्र में सभी दुकाने अपने वक़्त के मुताबिक खुली रहीं। इससे यही साबित हो रहा हैं की बंदी का असर मिला जुला रहा। वही नगर के कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान का आधा शटर गिराकर सामान देते नजर आए।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद का कहना था की नगर में पुलिस कर्मीयों को लगा दिया गया हैं। जो भी दुकान खुली पाई गई हैं उन्हें बंद करवाया गया हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष आदित्य प्रसाद केसरवानी से वार्ता करने पर बताया की इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here