थाना भीटी/अंबेडकर नगर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी राम आशीष ग्राम धनजबलपुर थाना हसवार अंबेडकर नगर का मूल निवासी हूं मैं सारथी बस जो की रामनगर से इलाहाबाद चलती है उसका कंडेक्टर हूं मैं उसके बस में कल समय लगभग 12:00 दोपहर कछूछा चुंगी के पास से राज बस के कंडेक्टर सुनील, जसवंत एवं एक अज्ञात व्यक्ति मिलकर हमे लात घुसो से काफी मारा और गाली गलौज दिए एवं जान से मारने की धमकी दी मारने पीटने से मुझे काफी छोटे आई है इस घटना से काफी डरा सहमा हूं अतः मैं अपने प्रार्थना पत्र में एफ आई आर लिखा हु जिसे आप लोग पढ़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें