सड़क का निर्माण कार्य न शुरू होने से बिगड़ सकता है लोकसभा चुनाव का समीकरण

संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का लोक निर्माण विभाग नहीं मानता लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री का आदेश जब कि 28 फरवरी को एक जनसभा में गाजीपुर से बिजयीपुर 33 किलोमीटर मार्ग का शिलान्यास करने आए कैबिनेट मंत्री ने जब खुले मंच से विभाग के उच्चाधिकारियों से पूछा कि गाजीपुर से बिजयीपुर मार्ग दशकों से खराब है सांसद और विधायक की बराबर पैरवी के बाद 90 करोड का बजट इस सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए पास हुआ है जिसका मैं शिलान्यास करने आया और शिलान्यास ही नहीं मैं ही उद्घाटन करने आऊंगा बताइए कार्य कब से शुरू करेंगे और समाप्त कर होगा इस पर लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी का जवाब आया कि 3 मार्च से कार्य प्रारंभ होगा और मार्च 2025 तक पूर्ण हो जायेगा जिसके बाद जनपद वासियों ने राहत की सांस ली थी कि दशकों से जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी लेकिन क्या पता था कि जिले का सबसे भ्रष्टतम लोक निर्माण विभाग सिर्फ झूठा आश्वासन देता है कार्य नहीं करता है इससे यही साबित होता है कि जब अपने विभाग के कैबिनेट मंत्री के समक्ष सड़क निर्माण की तिथि मुकर्रर करने के बाद भी कार्य की शुरुआत नहीं की गयी तो जिले के विधायक,सांसद, जिलाधिकारी इनके लिए कोई मायने नहीं रखते है।
2024 लोक सभा चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का मुद्दा हो सकता तेज
अगर जल्द ही सड़क निर्माण नहीं शुरू हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका बहुत बड़ा खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
लोक निर्माण विभाग की वादाखिलाफी से नाराज़ आधा सैकड़ा गांव के ग्रामीणो ने गांव गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग झूठा है चोर है भ्रष्ट्राचारी है के स्लोगन लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि जनवरी 2022 में इस मार्ग को राज्य सरकार ने राज्य मार्ग (स्टेट हाइवे) का दर्जा दे दिया था लेकिन आज तक इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है जगह जगह जानलेवा गड्डे है जिसमें आए दिन राहगीर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं जब कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सरकार ने 34 करोड़ का बजट 2020 में दिया था जिसमें 34 करोड़ व्यय होने के बावजूद जगह जगह जानलेवा गड्डे है जिसमें आए दिन दुर्घटना
होती है।
बोले जिम्मेदार अधिकारी
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शील ने बताया कि इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण का टेंडर नव भारत ट्रेडिंग कंपनी प्रयागराज को मिला है प्लांट लगाने के लिए कार्य दाई संस्था जमीन की तलाश कर रही है जमीन मिलने के बाद प्लांट लगाकर कार्य प्रारंभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here