जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, जल्द खुलासा करने की कही बात

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 प्राचीन मोटे महादेव गेट के सामने रहने वाले जगतपाल पासवान के यहां 6 सितंबर शुक्रवार की रात्रि में छत के रास्ते से अज्ञात चोर घुसकर मेज में सभी कमरों की रखी चाभी लेकर जहां अलमारी रखी थी उसी कमरे को खोलकर अलमारी का भी लाक खोलकर उसमें एक हफ्ते की बिक्री का लगभग 70000 हजार नकदी,250 ग्राम चांदी की पायल,100 ग्राम तोडिया,सोने का 10 ग्राम का लाकेट व एक सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गये सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो सारे दरवाजे व अलमारी बक्सा खुला व बिखरा पड़ा सामान देखकर होश उड़ गये फिर सोने चांदी के गहने व नकदी देखी तो वह भी नहीं था जिसके बाद घर में खलबली मच गयी जिसके बाद पड़ोस में बताया और इलाकाई पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच करते हुए परिजनों से पूछताछ किया और चोरी की घटना की सूचना दर्ज करके चोरी का जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के निवासी जगतपाल पासवान की कास्मेटिक की दुकान है और दुकान के पीछे निवास भी है जहां परिवार भी रहता है 6 सितंबर की रात्रि में गर्मी अत्यधिक होने के कारण हवा आने के लिए छत का दरवाजा खोल दिए थे जिसमें कि सभी के सोने के बाद छत के रास्ते अज्ञात चोर घर में घुसे और कमरे के बाहर एक मेज में सभी कमरों व अलमारी की चाभी रखी थी जिसे लेकर कमरे का ताला खोला फिर अलमारी खोलकर उसमें एक हफ्ते की दुकान की बिक्री का नकदी 70 हजार रुपए व सोने की लाकेट व अंगूठी,चांदी की पायल व तोडिया लेकर फरार हो गये सुबह जब घर वालों की नींद खुली और कमरा व अलमारी खुली देखकर होश उड़ गये जब अलमारी देखा तो उसमें रखा नकदी व सोने चांदी के आभूषण भी गायब थे जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों से बताया व इलाकाई पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू किया व चोरी के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी तहरीर के अनुसार जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
इनसेट
जिस एरिया में चोरी हुई है उस से चंद कदम की दूरी पर सब्जी मंडी है और रात में पुलिस होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाती हैं और उस एरिया में गश्त भी करती है लेकिन बेख़ौफ़ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी को अंजाम देकर सामान लेकर फरार हो गये और ड्यूटी में तैनात जवानों को भनक तक नहीं लगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here