थाना क्षेत्र के निवासी सूरज ग्राम पुरे नंदा तिवारी अशकरनपुर पोस्ट बनकट बीकापुर जनपद अयोध्या का रहने वाला हूं मेरी मां कलावती गांव में स्थित तालाब पर मनरेगा में काम करती है तालाब से शाम 5:00 बजे छुट्टी होने के बाद बाहर निकलते ही पीछे से गांव की ही निवासी सुमन ने हसिया से सर पर कई बार वार किया और गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गई जिसके बाद में वहां मौजूद पीआरबी पुलिस मेरे घायल मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिकापुर ले गए अतः मेरी शिकायत पर प्राथमिक दर्ज करे व मेरी माता के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले को सजा दे