खागा (फतेहपुर) आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट के पत्रकार बंधुओं ने एसोसिएशन के अध्यक्ष उग्रसेन गुप्ता व संरक्षक आलोक कुमार केसरवानी के नेतृत्व में जी टी रोड थाने के समीप स्थित कार्यालय में झंडारोहण कर स्वतंतता दिवस धूमधाम से मनाया। और वीर पुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया।तथा उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
खागा कोतवाली के समीप स्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में दिनांक 15 अगस्त 2022 दिन सोमवार को झंडा रोहण करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष उग्रसेन गुप्ता ने वीर पुरुषों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। और साहस व शौर्य के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व स्वतंतता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।तथा देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले वीर शहीदों को नमन कर स्वर्णिम भारत की परिकल्पना हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहने का वचन दिया। वही संगठन के संरक्षक आलोक कुमार केसरवानी ने उपस्थित संगठन के पत्रकार बंधुओं को आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया और सभी को मुंह मीठा कराया। और स्वतंतता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
इस मौके पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जनरलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उग्रसेन गुप्ता, संगठन संरक्षक आलोक कुमार केसरवानी, सूर्यभान त्रिपाठी, सत्य प्रकाश दुबे ,सुशील त्रिपाठी ,सुशील गौतम ,संतोष कुमार विश्वकर्मा, छत्रपाल मौर्य, अशोक सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अजय मौर्या, विनोद वर्मा, हनुमंत सिंह, राजेश यादव, सुमित केसरवानी, इंद्रजीत मौर्या, ओम नारायण विश्वकर्मा, विनोद श्रीवास्तव, सत्यम सहित अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here