कलवारी, बस्ती। महादेवा विधायक दूधराम ने कुसौरा बाजार एवं रखौना में इंटरलाकिंग सड़क का फीता काटकर उद्वघाटन किया। दोनों मार्ग पर इंटरलार्किग होने से लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
विधायक दूधराम ने कुसौरा बाजार में रामलखन के घर के बंगाली के घर तक इंटरलार्किग सड़क का फीता काटकर लोकापर्ण किया। विधायक ने कहा सबसे खराब सड़क कम्हरिया का है। उस पर जल्द ही मेरे प्रस्ताव पर पास होकर कार्य शुरु हो जायेगा। वहीं कुसौरा बाजार को नगर पंचायत बनाने के लिए मांग किया जा रहा। वहीं विधायक ने रखौना में इंटर लार्किग मार्ग का लोकापर्ण कर कहां यह मार्ग बहुत जरूरी थी। आधा दर्जन गांव के लोगों का मुख्य मार्ग था। तीन विद्यालय के बच्चों को स्कूल जाने में राहत मिली है।
इस दौरान नासिर खान, बब्लू खान, पवन चौधरी, रमेश चौधरी, मैनुदीन खान, सुनील चौधरी, ओम प्रकाश , समशेर प्रधान, प्रवीन अग्रहरि, रजनीश कुमार, शिवम गुप्ता, अरुन चौधरी, जय पाल, मैसर अली, मो इस्लाम, अब्दुल अजीज, अब्दुल फारुक, अन्सार अली, ओम जी यादव, राम बहादुर चौधरी, राम सुन्दर ग्राम प्रधान मौजूद रहे।।