बस्ती। सफाई कर्मियों ने धरना देकर डी.पी.आर.ओ. को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन बुधवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ पदाधिकारियों, सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में विकास भवन कार्यालय के समक्ष 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरने के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद के साथ ही संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। डी.पी.आर.ओ. ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि चरणबद्ध ढंग से समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जायेगा। इसके बाद धरने को स्थगित कर दिया गया। डी.पी.आर.ओ. को सौंपे ज्ञापन सफाई कर्मियों की ऑन लाइन उपस्थिति न कराये जाने, वर्षो से जिला मुख्यालय और ब्लाक मुख्यालयों पर तैनात सफाई कर्मियों को उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजे जाने, सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण किट दिये जाने, महिला सफाई कर्मियों की नियुक्ति तैनाती स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में किये जाने, सामूहिक टीम में डियूटी से मुक्त किये जाने, वंचित सफाई कर्मियों की एसीपी लगाये जाने, दिव्यांग कर्मचारियों को दिव्यांग भत्ता दिये जाने आदि की मांगे शामिल है। धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि जिस प्रकार से सफाई कर्मियों ने धरने में एकजुटता दिखायी है उससे ताकत बढा है। उत्पीड़न को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि संघ सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के हल के लिये प्रतिबद्ध है और मांगों के समर्थन में चरणबद्ध संघर्ष जारी रहेगा। उन्होने एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि परिषद सफाई कर्मियों के साथ खड़ा है और उनकी जायज मांगों को पूरा कराने की दिशा में पूर्ण समर्थन है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिला मंत्री मनोज कुमार चौहान, जिला कोषाध्यक्ष पेशकार ने कहा कि यदि समय से मांगे न मानी गई तो संघ पुनः आन्दोलन को बाध्य होगा। धरने में मुख्य रूप से राम कृपाल, अमित चक्रवर्ती, अशोक कुमार दूबे, बलराम यादव, मो. कलीम, भरत राम, बजरंगी, संजय यादव, जाहिद अली, राम बहादुर, असलम अंसारी, महेन्द्र प्रताप, , अतुल कुमार पाण्डेय, मंशाराम, महेन्द्र चौहान, हनुमान प्रसाद, हनुमान शरन, जितेन्द्र कुमार, कप्तान कुमार, रूदल कुमार, जय प्रकाश, राजेन्द्र मौर्या, राघव प्रसाद, जय सिंह चौधरी, ओम प्रकाश यादव, अशोक चौधरी, रूद्र नरायन उर्फ रूदल, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, शिवा कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार यादव के साथ ही संघ पदाधिकारी और सफाईकर्मी शामिल रहे।