ब्रेकिंग फतेहपुर
एसपी उदय शंकर सिंह से किया शिकायत
मामले पर एसपी ने दिए जांच के आदेश
गाजीपुर का मामला
फतेहपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां पर एक छात्रा को अपना विद्यालय छोड़ना पड़ा है। दरअसल कक्षा 9 की छात्रा जब स्कूल जाती थी तो शोहदे परेशान करते थे। ऐसे में उन्होंने अब विद्यालय ही जाना बंद कर दिया है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से मामले की लिखित शिकायत करते हुए कहा, स्कूल जाते समय उनके साथ छेड़छाड़ किया जाता है। मामले पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जाँच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कठोर एक्शन लेने को कहा है। यह घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है। मामले पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन व्यस्त रहा।