फतेहपुर ,,जिले में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों ने अनवरत धरना प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी सी. इंदूमति के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपने परिवार के लिए एकमुश्त लाभ पाने के लिए चिटफंड कम्पनियों में जमा रुपये दिलाने की मांग की मांग किया गया है। जिससे की भविष्य में उस पैसें का उपयोग किया जा सके। वहीं आज अमृत लाल जिलाध्यक्ष के समर्थन में सैंकड़ों लोगों ने ठग कम्पनीज़ एवं सोसाइटी में डूबीं हुई जमा राशि को पीड़ित को वापस देने के लिए गुहार लगाई है। वहीं पीड़ितों ने आरोप लगाया कि फतेहपुर के जनप्रतिनिधियों को मजदूर, किसान, व्यापारी, महिलाओं एवं पुरुषों की किसी ने सुध नहीं लिया है। इस तरह जनप्रतिनिधियों के लिए पीड़ितों का आक्रोश फैलता जा रहा है। किसी भी तरह से कोई भी पीड़ित व्यक्ति कदम उठाता है तो इसके लिए शासन और प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।पीड़ितों ने बताया कि यह आन्दोलन अनिश्चितकालीन तब तक चलता रहेगा जब तक पीड़ितों का भुगतान नहीं होगा। लोगों का जमावड़ा पीड़ितों के पक्ष में बढ़ता जायेगा। लाखों आवेदनों पर अब तक किसी भी ठग कम्पनी के खिलाफ नोटिस तक जारी नहीं हुई है। विभिन्न कम्पनियों पर मुकादमा होने के बाद भी ठग खुलेआम घूम रहे हैं। यह शासन प्रशासन पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए गए है। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार साहू ने बताया कि नये नये नामों से कम्पनी खोलकर फतेहपुर की भोली जनता को गुमराह करके जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।कुछ दबंग लोगों को ज्यादा धन लेने का लालच देकर लोगों को फंसाया जा रहा है। प्रशासन के उदासीन रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देक क्षेत्र में रिटेल कम्पनी शिविर लगाकर ठगी पीड़ितों कि जमा राशि को भुगतान करने के लिए गुहार लगाई है।