• ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर किया शिकायत
  • जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सीएम पोर्टल पर लगाई जा रही फर्जी रिपोर्ट
  • जांच आख्या में दूसरे ब्लाक में चल रहे कार्यों का अपलोड किया जा रहा फोटो

विक्रमजोत बस्ती – जल निगम विभाग (ग्रामीण ) के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हर घर जल , जल जीवन मिशन को पलीता लगाया जा रहा है । कागज में 09 महीने पहले पानी टंकी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि धरातल पर वर्तमान समय में 25% ही निर्माण कार्य हुआ है । कागज में पानी टंकी निर्माण कार्य को पूरा करके सम्बंधित कम्पनी / ठेकेदार फरार है । ग्रामीणों को चाहे स्वच्छ जल मिले या न मिले , सम्बंधित कम्पनी / ठेकेदार को इससे मतलब नहीं है । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी आफिस में बैठ कर कम्प्यूटर डाटा के माध्यम से पानी टंकी निर्माण कार्य का रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा है इससे स्पष्ट है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर जल , जल जीवन मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है । यदि जल निगम बस्ती के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूरे जिले में चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्य का सत्यापन / जांच किया जाता तो शायद यह स्थिति आज ग्राम पंचायत खतमसराय में चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्य का नही होता । पानी टंकी निर्माण कार्य से सम्बंधित कम्पनी / ठेकदार द्वारा हर घर जल , जल जीवन मिशन का बोर्ड लगाया है जिसमें समस्त विवरण लिखा हुआ है । बोर्ड में पानी टंकी निर्माण कार्य की लागत – 364. 69 लाख रुपये अंकित है और निर्माण कार्य आरम्भ की तिथि – 21-03-2024 एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि – 20-03-2024 अंकित है । पानी टंकी निर्माण कार्यदाई संस्था – VSAIPPLSCL ( J V ) है ।
आपको बता दें कि विकासखण्ड विक्रमजोत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खतम सराय में पानी टंकी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है जिसकी सुंधि कोई लेने वाला नही है । ग्रामीणों को मजबूर होकर गन्दगी पानी पीना पड़ रहा है । गन्दगी पानी पीने से गंभीर रोगों के होने की पूरी सम्भावना है । ग्राम प्रधान देवी दीन समेत अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पर अधूरे पड़े पानी टंकी निर्माण कार्य की शिकायत किया था लेकिन जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दूरे ब्लाक के ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का फोटो अपलोड किया जा रहा है । अर्थात् फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत कर्ता के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है और प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । वर्तमान समय में पानी टंकी निर्माण कार्य बन्द है और वहां कोई निर्माण समाग्री नही है । इस सम्बंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच कराई जाएगी और निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्माण कार्य में पूर्ण न होने पर सम्बंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here