महोबकंठ महोबकंठ पुलिस ने शनिवार को लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा के आदेश पर , महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर व कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने व जनपद को दुघर्टना मुक्त बनाने तथा प्रयागराज महाकुंभ मेला की सुरक्षा को लेकर महोबकंठ थानाध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में धवार टोल प्लाजा पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा वाहनों को चेक किया गया साथ ही वाहनों में बैक लाइट, कोहरा लाइट, रिफ्लेक्टिव टैप लगवाया गया तथा ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के संबंध में ऑडियो संदेश के माध्यम से वाहन चालकों को दिशा निर्देश देकर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।