छावनी, बस्ती। बस्ती जिले में अवैध कच्ची शराब के उत्पादन और बिक्री पर शिकंजा कसते हुए थाना छावनी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मांझा क्षेत्र छतौना में बड़ी कार्रवाई की।
इस दबिश में पुलिस और आबकारी टीम ने 5 कुंटल लहन नष्ट किया, 4 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया, और 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।
इस प्रभावी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया। उनके साथ चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ (क्षेत्र 2), आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार (क्षेत्र 1), आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह (क्षेत्र 4), और प्रवर्तन टीम के निरीक्षक शत्रुघ्न वर्मा समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इस प्रभावी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया। उनके साथ चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ (क्षेत्र 2), आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार (क्षेत्र 1), आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह (क्षेत्र 4), और प्रवर्तन टीम के निरीक्षक शत्रुघ्न वर्मा समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
संयुक्त टीम ने मांझा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। मौके पर 4 भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब निर्माण प्रक्रिया को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। साथ ही 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई।
छावनी पुलिस और आबकारी विभाग की इस मुहिम से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए विभाग पूरी तरह सक्रिय है। जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस या आबकारी विभाग को सूचित करें।
इस अभियान में शामिल पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की चौतरफा सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here