फतेहपुर आज अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पेंशन शहीद डॉक्टर रामाशीष की सातवीं पुण्यतिथि अटेवा पेंशन बचाओ मंच फतेहपुर के द्वारा पटेल नगर चौराहा पर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। डाॅ रामाशीष जी सन 2016 में लखनऊ में हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरना प्रदर्शन के दौरान विधानसभा घेराव के लिए जाते हुए पुलिस के लाठी चार्ज के द्वारा शहीद हुए ।संपूर्ण उत्तर प्रदेश में डॉक्टर रामाशीष जी की पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरकार से मांग की कि समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए एवं निजीकरण बन्द किया जाए।मनीष गुप्ता जी के द्वारा सभा का संचालन किया गया ।कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय जी द्वारा NPS एवं OPS में अन्तर बताया गया।भिटौरा ब्लॉक संयोजिका द्वारा पेंशन गीत प्रस्तुत किया गया। जिला संयोजक निधान सिंह के द्वारा सभी को पेंशन संकल्प दिलाया गया। डॉक्टर रामाशीष सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि पुरानी पेंशन की बहाली हेतु अटेवा एवं पेंशन आंदोलन को तन मन धन से सहयोग करेंगे एवं संगठन की मजबूती हेतु पूर्ण सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे पुरानी पेंशन बहाली ही डॉक्टर रामाशीष सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी उसके लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं ।”श्रद्धांजलि सभा में अटेवा जिला संयोजिका डॉक्टर असफिया मजहर जिला मंत्री अंजू सचान विनीत मौर्य विमलेश , रेनू मौर्य ,गोल्डी उमराव , नम्रता,प्रीती श्रीवास्तव, नीलम पटेल, अर्चना वर्मा,संध्या गुप्त एवं जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र पांडे संगठन मंत्री हेमचंद चौधरी , मुकेश मौर्य , मनीष गुप्ता , उदित कुमार सचान , अरविंद विश्वकर्मा , राजकुमार , महेंद्र वीर, नागेंद्र,रामसेवक पाल, अजय सिंह,महेंद्र सिंह,अनिल सविता, स्वदेश कुमार, राजीव उमराव,नवनीत शुक्ल,लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, बृजेंद्र, राजेन्द्र तिवारी,आशीष,विपिन श्रीवास्तव,विद्याचरण सहित अटेवा पेंशन मचाओ मंच फतेहपुर के समस्त पदाधिकारी एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।