*

किशनपुर। विद्युत उपकेंद्र में विद्युत विभाग की व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है। क्षेत्र में लोगों को 24 घंटे में महेश 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। विद्युत विभाग की विद्युत व्यवस्था से किसान परेशान है।
उपकेंद्र के सैकड़ो गांव में भारी बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है। पिछले करीब दो हफ्ते से क्षेत्र में भारी बिजली कटौती की जा रही है। किसानों को रात में ही 8 से 10 घंटे बिजली मिल पा रही है जबकि पूरा दिन बिजली गायब रहती है। रात में बिजली मिलने की वजह से किसान खेतों की सिंचाई करने के लिए कड़ाके की ठंड में रात में ही रतजगा कर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। विद्युत विभाग के मनमानी रवैया को लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। उधर पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिल पाने से किसान भी चिंतित है। बुधवार को भी सुबह भोरपहर से ही बिजली गायब हो गई। इसके बाद देर रात तक किसान खेतों पर बिजली आने का इंतजार करते रहे। लेकिन देर अगले दिन करीब 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी‌। बिजली न आने से क्षेत्र के मडौली, पहाड़पुर, गुरुवल, जालंधरपुर, मणिपुर सेमरिया, रामपुर, चंदापुर समेत सैकड़ो गांव के किसान परेशान रहे। सूचना हैं कि सुबह भोरपहर लाइन में फाल्ट हो गया था। फाल्ट होने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी फाल्ट ढूंढने में लग गए। लेकिन कर्मचारियों ने फाल्ट ढूंढने में करीब 24 घंटे खपा दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here