आज सुबह मेरी माता की शारदा त्रिपाठी उम्र लगभग 66 वर्ष अजीतमल से औरैया बैंक के काम से आई थी तभी समय लगभग दोपहर 1:00 बजे मंडी सीमित औरैया के सामने टेम्पो से उतरकर कोतवाली के रास्ते से पैदल चलने लगी तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए गलत साइड में आकर मेरी माता जी को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ी तभी मौके पर उपस्थित राहुल तिवारी व राम कुमार चतुर्वेदी की मदद से मेरी माता जी को अग्रवाल नर्सिंग होम औरैया पहुंचाया गया जब मुझे सूचना मिली तो मैं नर्सिंग होम पहुंच गया और प्राथमिक उपचार कराकर चिकित्सा के लिए हेरिटेज हॉस्पिटल आगरा ले गया जहां से मेरी माता जी भर्ती है और इलाज चल रहा है इसी अस्पताल ने माता जी का एल एल आई और पी आई करवाया मै इस घटना का रिपोर्ट लिखवाने थाने आया हूं मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करें और उस ट्रक चालक को कड़ी से कड़ी सजा दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here