गजरौला/अमरोहा
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी भारतीय ग्राम काकाडेर थाना गजरौला तहसील हसनपुर जिला अमरोहा की स्थाई निवासिनी हूं मुझे 15 नवंबर 2024 को एक कॉल आया कि आपका नंबर बंद हो जाएगा मेरा मोबाइल नंबर तथा मेरा खाता जो की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा काकाडेर आई,एम,एस कॉलेज में उपस्थित है जिसका खाता 16 नवंबर 2024 को मेरे खाते में 55000 की दो ट्रांजैक्शन एवं 1 दिसंबर 2024 को 99500 तथा 2 दिसंबर 2024 को 13800 के ट्रांजैक्शन हुई है मेरी कुल रकम 123300 का फ्रोड हुआ है अतः मेरे साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है इस मामले की ऊपर से जांच की जाए और उचित कार्यवाही की जाए मैं अमरोहा साइबर थाना में एप्लीकेशन 2 दिसंबर 2024 को दे दिया था उन्होंने कोई सख्त कार्रवाई नहीं किया अतः मैं चाहती हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उस फ्रोड को पकड़ा जाए जो की फोन के द्वारा बैंक से पैसे काट लेता है और सभी को इस फ्रोड गिरी से बचे तथा फोन में ओटीपी या खाता नंबर शेयर ना करें वरना आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकता है