थाना सुल्तानपुर घोष, जनपद फतेहपुर
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में निर्णित अभियोगों के माल निस्तारण हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद फतेहपुर के पत्राँक सं0 156/20 विविध/माल निस्तारण/2025 जे0ए0 दि० 17.02.25, पत्रांक 63/20-विविध/माल निस्तारण/2024 जे0ए0 दि० 17.01.25, पत्राँक 64/बीस-विविध/माल निस्तारण/2024 जे०ए० दि० 17.01.25, पत्रांक 63/बीस-विविध/माल निस्तारण/2024 जे०ए० दि० 17.01.25, के द्वारा माल निस्तारण टीम के समक्ष श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फतेहपुर, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.03.2025 को श्रीमान् उपजिलाधिकारी महोदय खागा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय खागा जनपद फतेहपुर, श्रीमान् जिला शासकीय अधधिवक्ता, फौजदारी जनपद फतेहपुर, व श्रीमान् जिला आबकारी अधिकारी जनपद फतेहपुर, श्रीमान अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खागा जनपद फतेहपुर के उपस्थिति में थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के प्रांगण में शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित 14 मुकदमों के मालों, आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 278 मुकदमो के मालों, जुआ अधिनियम से सम्बन्धित 06 मुकदमो के मालों तथा विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित 36 मुकदमों के कुल 334 मालों का फोटों व विडियोंग्राफी कराकर नियमानुसार निस्तारण कराया गया।
निस्तारित माल का विवरणः-
- आबकारी अधिनियम के निस्तारित माल-278 मुकदमो से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के मालो का निस्तारण कराया गया।
- शस्त्र अधिनियम के निस्तारित माल-14 मुकदमों से सम्बन्धित शस्त्र अधिनियम के मालों का निस्तारण कराया गया
- जुआ अधिनियम के निस्तारित माल-06 मुकदमों से सम्बन्धित जुआ अधिनियम के मालों का निस्तारण कराया गया।
- विद्युत अधिनियम के निस्तारित माल-36 मुकदमों से सम्बन्धित विद्युद अधिनियम के मालों का निस्तारण कराया गया।
माल निस्तारण टीम का विवरणः-
- श्रीमान् उपजिलाधिकारी महोदय खागा, जनपद फतेहपुर।
- श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय खागा जनपद फतेहपुर।
- श्रीमान् जिला शासकीय अधधिवक्ता, फौजदारी जनपद फतेहपुर।
- श्रीमान् जिला आबकारी अधिकारी जनपद फतेहपुर ।
- श्रीमान् अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खागा जनपद फतेहपुर।
- थानाध्यक्ष, थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर ।
- हेड मुहरिर्र, थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर