बस्ती। फोरलेन पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों में घायलों के लिए हाईवे देवदूत के नाम से चर्चित प्रमोद ओझा चाद समय में घायलों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचते हैं। शनिवार को विजयदशमी के दिन सड़क हादसे में घायल हुए भाई-बहन को प्रमोद ओझा ने न सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया बल्कि कप्तानगंज से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रमोद ओझा के इस निर्णय की चर्चा हर जुबान पर रही।
बताते चलें तो हरैया थाना क्षेत्र के बिहरा झलियहवा के पास शनिवार की दोपहर बाद मोटरसाइकिल सवार भाई बहन किसी वाहन से टकरा कर घायल हो गए। सूचना सड़क हादसे में घायलों की मदद से हमेशा सर्किय रहने वाले हाइवे देवदूत के नाम से प्रसिद्ध प्रमोद ओझा पहुंचे और अपनी कार से घायलों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रमोद ओझा ने त्वरित निर्णय लेते हुए दोनों को अपनी कार से ही जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान उमाशंकर तिवारी 30 और उनकी बहन के रूप में हुई। प्रमोद ओझा द्वारा सड़क हादसे में घायलों की मदद की चर्चा हर जुबान पर हमेशा रहती है। प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि प्रमोद ओझा का कार्य बहुत ही सराहनीय रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here