चरखारी (महोबा) चरखारी विकास खण्ड में तैनात एडीओ पंचायत श्री राकेश कुमार त्रिपाठी
ने कहा कि फैमिली आइडी कार्ड के पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त कराना आसान होगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा, जिसमें पूरे परिवार का विवरण होगा। ग्रामवासियों से कहा वह अपना फैमिली आइडी में पंजीकरण अवश्य कराएं।
उन्होंने कहा कि अपने-अपने परिवार के। सभी सदस्यों के मोबाइल आधार से लिंक होना चाहिए एवं विवरण के साथ अपना फैमिली आईडी कार्ड बनवा लें जिससे आपको सभी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी जैसे कि निम्न योजनाओं और प्रमाण पत्रों के जारी करने के लिए फैमिली आईडी कार्ड अनिवार्य है राशन कार्ड , जॉब कार्ड , परिवार रजिस्टर ,आय जाति निवास प्रमाण पत्र ,जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र। फैमिली आईडी आवेदन हेतु आप स्ययं अपने मोबाइल के femily id. up govt. in से आधार प्रमारिकरण कर फैमिली आईडी बन सकते एवं किसी भी जन सेवा केंद्र या कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।