फतेहपुर। मलवां थानां क्षेत्र के सौरा गाँव के समीप एनएच 2 पर दो बाइको की आमने-सामने से भिड़ंत ही गई। बाइको की भिड़ंत में दोनों बाइक सवारो में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयों ने फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेन्स सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अमौरा गाँव निवासी सूरज बली का 32 वर्षीय पुत्र ज्ञान चंद उर्फ रामु व गाँव निवासी शिव बाबू का 22 वर्षीय पुत्र लवकुश दोनों बाइक पर सवार होकर मलवां जा रहे थे। तभी धाता थानां क्षेत्र के कुरवापर गांव निवासी बच्चू लाल का 18 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बाइक पर सवार होकर आगरा जनपद जा रहा था। दोनों बाइक सवार जब सौरा गांव के समीप एनएच 2 पर पहुंचे तो आमने-सामने से दोनों बाइक सवारो की भिड़ंत हो गई। जिसमे दोनों बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयों ने फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेन्स सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यटी पर मौजूद डॉक्टर सभी घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।