गजरौला/अमरोहा
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी नीरज सैनी नोएडा की सैमसंग कंपनी में जॉब करता हूं मेरे लड़के को बदनाम व छवि धूमिल करने की नीयत से एक महिला जो अपना नाम दिव्या सैनी बताती है मेरे लड़के की फोटो एडिटिंग करके ब्लैकमेल करती है तथा मेरे लड़के से ₹10000 भी हड़प चुकी हैं मेरे लड़के नीरज सैनी के रुपया देने से मना करने पर उसने फोटो को अपने साथ नग्न अवस्था में एडिट करके उसके रिश्तेदार व दोस्तों को भेजने की धमकी देती है मेरे पुत्र की शादी होनी चाहिए ऐसे में वह उसके ससुराल वालों को गंदे गंदे एडिटिंग फोटो मोबाइल नंबर से भेजती तथा मेरे पुत्र से ₹100000 की अवैध मांग की है पूर्व में मेरे पुत्र नीरज सैनी का रिश्ता तुड़वा चुकी है जिससे मेरे पुत्र के छवि धुंधली वह मानहानि हुई है ऐसी स्थिति में उपरोक्त दोनों मोबाइल नंबर की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया जाना हित में अति आवश्यक है मेरे घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने आया हूं मेरी रिपोर्ट लिखकर उस लड़की के ऊपर कानूनी कार्यवाही करे