थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा थाना कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अमरसण्डा स्थित टू पॉवर लिमिटेड कम्पनी में चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 425/24 धारा 305ए/331(4)/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों/शातिर चोरों 1. मंजीत पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम चकरीमाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी, 2. दिलीप कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम उनई थाना इंटौजा जनपद लखनऊ, 3. जितेन्द्र पुत्र रामचन्दर निवास ग्राम खेवली थाना देवा जनपद बाराबंकी, 4. धनिराज पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम मुनीमपुर बरतरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 25.12.2024 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी के 03 अदद कॉपर के पाटे ,18,900/- रूपये नगद, प्लास व पेचकस बरामद किया गया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 23/24.12.2024 की रात्रि को थाना कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अमरसण्डा स्थित टू पॉवर लिमिटेड कम्पनी (अर्थिंग कॉपर पाइप एल ए कंडक्टर वायर का निर्माण करने वाली फैक्ट्री) से कॉपर के 10 पाटे (वजन करीब 150 किलोग्राम) चोरी किया गया था जिसमे 07 पाटे अभियुक्तगण द्वारा सस्ते दामों पर चलते फिरते कबाड़ी को 30 हजार रूपये में बेच दिया गया था। अभियुक्तगण उक्त फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक अन्य साथी संजीत सिंह पुत्र राम दयाल निवासी ग्राम चकरीमाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
नामपता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
- मंजीत पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम चकरीमबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी
- दिलीप कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम उनई थाना इंटौजा जनपद लखनऊ
- जितेन्द्र पुत्र रामचन्दर निवास ग्राम खेवली थाना देवा जनपद बाराबंकी
- धनिराज पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम मुनीमपुर बरतरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
बरामदगीः-
- 03 अदद कॉपर के पाटे
- 18,900 रूपये नगद
- प्लास, पेचकस
पुलिस टीमः-
- श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष कुर्सी जनपद बाराबंकी
- उ0नि0 श्री रनवीर सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
- उ0नि0 श्री मारकण्डेय राय थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
- उ0नि0 श्री अभिषेक राय थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
- हे0का0 नरेन्द्र मौर्या थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
- का0 दीपक यादव, का0 नरेन्द्र यादव थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी