थाना क्षेत्र के निवासी नीलम सिंह ग्राम रायपुर पोस्ट कोट सराय जनपद अयोध्या के निवासी हूं अतुल अग्रवाल को दिखाने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से नंबर निकाला जो की नंबर पर दिनांक 5 दिसंबर को बात करने के के लिए फोन आया तो मैने कॉल उठाया तो उसने बोला कि मैं आपके व्हाट्सएप में एक एप्लीकेशन भेज रहा हूं आप उसे ₹5 रुपए का टोकन काटने के बाद अपका नंबर अतुल अग्रवाल के यहां लग जाएगा फिर यहां जाने के बाद बाकी फीस दे देना उसके बाद मैं एप्लीकेशन डाउनलोड कर टोकन काटने के बाद अतुल अग्रवाल के यहां दिखाने के लिए पहुंची तो सुरक्षा कार्ड द्वारा पता चला कि इस तरह के एप्लीकेशन से कोई भी नंबर लगाने की सुविधा नहीं है यह फर्जी है ऐसा काफी लोगों के साथ हो चुका है अगले पक्ष द्वारा मेरे मोबाइल को उस डाउनलोड एप्लीकेशन से हैक करने के बाद मेरे मोबाइल नंबर पर जितनी भी ओटीपी आई थी वह सब अगले पक्ष के पास पहुंच जाती थी जिससे उसने एप्लीकेशन का एक नई यूपीआई बनाई और उसी से मेरे बैंक ब्रांच सिविल लाइन जनपद अयोध्या से ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से किसी आशीष वेजिटेबल के यूपीआई से 8 दिसंबर 2024 को ₹50000 रुपए ट्रांसफर कर लिया जिसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम के नंबर पर दर्ज करवाया और मेरे साथ किए गए फ्रॉड की उसे सजा दे और मेरे पैसे मुझे वापिस दिलाए ।