अंचल बाराबंकी में अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में खेल कूद समारोह (नगर पंचायत रामसनेहीघाट ) मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खाद्य रसद विभाग मंत्री माननीय सतीश चंद्र शर्मा जी के द्वारा शुभारंभ किया गया।जिसमें रेस,कुश्ती, कबड्डी, ऊंची कूद,लंबी कूद वा योग करवाए गए। इस खेल प्रतियोगिता का समापन बाराबंकी के एम. एल. सी. श्रीमान अंगद कुमार सिंह जी के द्वारा विजेता तथा उपविजेता को शील्ड एवं मैडल तथा पुरस्कार देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई, आज के कार्यक्रम में 365 बच्चो ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
एकल अभियान से केंद्रीय ग्राम स्वराज योजना प्रमुख श्रीमान राघवेंद्र सैनी जी केंद्रीय खेल प्रमुख नरेंद्र सिंह चंदेल जी,संभाग प्रशिक्षण प्रमुख लवकुश सिंह जी,भाग आरोग्य योजना प्रमुख सुश्री शांती प्रिया जी अंचल संरक्षक विनोद अग्रवाल जी अध्यक्ष नीरज शुक्ला जी ग्राम संगठन के अध्यक्ष रामकुमार श्रीवास्तव जी संस्कार शिक्षा के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह जी सचिव श्रीमान राधे श्याम तिवारी जी कोषाध्यक्ष जयकरण जयसवाल जी दीपक कुमार वर्मा जी,राजेश सिंह जी,आदि समिति बंधु तथा अंचल अभियान प्रमुख राम मनोरथ जी,प्राथमिक शिक्षा प्रमुख प्रशांत जी ग्राम स्वराज योजना प्रमुख संजय कुमार जी कार्यालय प्रमुख उदयराम जी तथा सभी संच प्रमुख वा आचार्य एवं बच्चे उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here