खखरेरू फतेहपुर जरौली पंप कैनाल से पानी न आने के कारण गेहूं के पलेवा में हो रही देरी के कारण किसानों को अग्रिम फसल की चिंता सता रही है नहरो में पानी न आने के कारण किसान निजी ट्यूवेल के सहारे पलेवा का कार्य कर रहे हैं
न नहर में पानी की किल्लत कई वर्षों से बनी हुई है केवल कागजों में टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है परंतु वास्तविक देखा जाए तो दो दशक से माइनरों के टेल तक पानी नहीं पहुंच सका जो की सरकार द्वारा कई बार आदेशित किया गया कि टेल तक पानी पहुंचाया जाना चाहिए परंतु अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं हुआ नहरों में पानी न आने के कारण किसान निजी ट्यूबेल से महंगे दाम पर सिंचाई करके परिवार का पालन पोषण व पढ़ाई तथा दवा आदि का खर्च निकालते हैं वहीं सरकार किसानों की आय दुगनी करने का ढिंढोरा पीट रही है जो कि किसानों को निरर्थक साबित हो रहा है क्योंकि बुवाई के समय डीएपी यूरिया खाद भी समय से नहीं मिल पा रही दुगनी आय कैसे हो सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here