बकेवर फतेहपुर
देवमई विकासखंड स्थित बकेवर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को कला, हस्तकला एवं विज्ञान संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अतर सिंह ने मां सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण कर संचालित किया गया। विद्यालय प्रांगण में अपनी अपनी सुंदर सजावट एवं बच्चों द्वारा हस्तशिल्प प्रोजेक्ट से अधिक यादगार बन गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर इंजीनियर प्राची श्रीवास्तव व बकेवर सीपीएस ब्रांच की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात स्नेहांजलि सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। प्रतियोगिता में मूंगफली शिल्प, कागज से बनी गुड़िया, मधुबनी चित्रकारी, मिट्टी कार्य, ऊन चक्र प्लास्टिक कार्य जूते प्रतियोगिता वह तथा विज्ञान प्रतियोगिता की श्रृंखला में सोलर पैनल कार ,ड्रोन, विंड मिल, विद्युत बोर्ड, हृदय कार्य मॉडल, प्रदूषण कार्य मॉडल, जल शुद्ध करने वाला यंत्र तथा बहुत ही आकर्षित मध्य आकर्षण परिकल्पना 2050 में सपनों का घर बना कर विद्यालय को बच्चों ने कार्यक्रम को याद कर बना दिया। प्रतियोगिता में केवल कार्यक्रम ही नहीं बल्कि एक और बच्चों द्वारा अपनी वैज्ञानिक बुद्धि का भी प्रदर्शन करने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक विज्ञान के प्रोजेक्ट मॉडल और इसी के साथ-साथ कलात्मक प्रतिभा कला और हस्तकला द्वारा निर्मित अद्भुत कला के विभिन्न जोड़ नमूने भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहे इस ऑफर पर आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता का विमोचन भी किया गया उन्होंने अपने वक्तव्य में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के शानदार प्रदर्शन के पीछे विद्यालय के प्रबंधन तंत्र एवं शिक्षकों के सहयोग और मेहनत की भूरि भूरि सराहना,प्रशंसा की। साथ ही विद्यालय परिसर में आयोजित मेले का भी अभिभावक एवं बच्चों ने बहुत आनंद उठाया। विद्यालय के शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया तथा यह समारोह उत्साह पूर्ण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बच्चो द्वारा बनाए गए मॉडल एवं प्रोजेक्टों की प्रशंसा की। विद्यालय की निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि इस आर्टी, क्राफ्टी, मास्टरी एक्सपो कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में छपी कलाओं को बाहर निखारा जा सकता है। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने पत्रकार बंधुओ तथा अभिभावक बंधुओ का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। इस ऑफर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ देवमई ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि अतर सिंह एवं प्रबंधन तंत्र के सदस्य संजय श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव एवं सीपीएस बिंदकी ब्रांच के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी एवं सीपीएस ब्रांच की प्रधानाचार्य ललिता मिश्रा,वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या उर्मिला शर्मा,जेबीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक जंगबहादुर सर के साथ समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।