बभनान, बस्ती। गौर थाना क्षेत्र ग्राम कनकापुर छोटा पूर्वा संगीता पत्नी गोपी चंद्र वर्मा उम्र 27 वर्ष ने बीती रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घर के परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं था जब घर वाले आए तो देखा कि पंखे की कुंडी में फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली मृतक महिला का 4 वर्ष का लड़का है घर वाले ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। गौर पुलिस एवं फारेसिक टीम मौके से पहुंच करके जांच पड़ताल में जुट गई है गौर थाना प्रभारी ने बताया है कि किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिला अगर परिवार का कोई सदस्य है अथवा रिश्तेदार का कोई सदस्य तहरीर देगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी शव का पंचनामा कराके पीएम के लिए बस्ती भेज दिया गया।