खागा/फतेहपुर
योगी आदित्य नाथ के गृह जनपद से संयुक्त विकास पार्टी की नवयुवक उम्मीदवार अभिनेत्री आरती रावत का फतेहपुर जनपद की खागा कस्बा होकर जाता देख पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में किया स्वागत हुई प्रेस वार्ता
संयुक्त विकास पार्टी के प्रधान महासचिव क्षत्रपाल मौर्य से आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी मिली कि इनकी पार्टी के उम्मीदवार महगाई,बेरोजगारी,शिक्षा,रोजगार का मुद्दा लेकर चुनावी मैदान में उतरे है।वही मौके पर उपस्थित पूर्वांचल गोरखपुर ग्रामीण की प्रत्याशी आरती रावत जी से बातचीत की गई और उनके विचार जाने।आरती रावत के साथ आए पूर्वांचल चुनाव प्रभारी हबीब खान ने भी बताया की गोरखपुर ग्रामीण से हमारी पार्टी ने आरती रावत जो की फिल्म अभिनेत्री भी है इनको विपक्षी पार्टियों के खिलाफ चुनाव के मैदान में उतारा गया है।और क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
आरती रावत ने बताया कि यदि हमारी सरकार यूपी मे बनती है तो हमारा पहला काम होगा महगई के विरुद्ध कदम उठाना,दूसरा बेरोजगारी दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाना,और बिजली,पानी,सड़क आदि गांव गांव पहुंचाएंगे।