संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी 25 दिसंबर बाबा जयगुरुदेव संगत बाराबंकी द्वारा मोहल्ला लक्ष्मण पुरी कॉलोनी में लायक राम वर्मा की आवास पर सत्संग भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार श्री माता प्रसाद मौर्य जी पधारे,, विदित हो कि बाबा जय गुरुदेव संगत के संस्थापक बाबा उमाकांत जी महाराज देश और विदेश में शाकाहार नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार कर रहे है, उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार श्री माता प्रसाद मौर्य जी आज बाराबंकी में लछमन पुरी कॉलोनी में सत्संग को संबोधित करते हुए बताया मानव शरीर बहुत ही अमोलक है, इसको स्वस्थ रखने के लिए शाकाहारी व नशामुक्त रहिए, मात्र जीभ के स्वाद के लिए किसी भी जीव की हत्या न करें और बुद्धि नाशक नशे का सेवन ना करें,, इस अवसर परअजय प्रताप सिंह एडवोकेट ,अमर सिंह,सतीश वर्मा, मनोज वर्मा,अनुभव वर्मा, दिनेश वर्मा,परशुराम वर्मा आदि सैकड़ो भक्त गण उपस्थित रहे,,