संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
जिला व्यापार बंधु समिति, जिला श्रम बन्धु समिति और जिला स्तरीय उद्योग बन्धु सम्बंधी बैठक आयोजित
बाराबंकी, 19 दिसंबर। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु समिति, जिला श्रम बन्धु समिति और जिला स्तरीय उद्योग बन्धु सम्बंधी बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर से लेकर कस्बों तक सभी छोटे-बड़े दुकानदारों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार ग्राहकों को बिल की रसीद भी प्रदान करें। व्यापारी प्रतिनिधियों ने सुझाव रखा कि शहर के प्रमुख चौराहों छाया, धनोखर आदि पर पब्लिक ट्वायलेट की जरूरत है जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। शहर में मछली व मीट बाजार को उपयुक्त स्थान पर शिप्ट करवाने के निर्देश दिए। वर्मा कोठी से आजाद नगर तक खुले नाले को बंद करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। शहर में जेनेस्मा स्कूल के सामने स्टेशन रोड पर कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया है जिसके लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने बताया कि रात्रि 8 बजे के बाद शहर सहित जिले में सरकारी बसों का आवागमन लगभग बंद हो जाता जिससे आवागमन में दिक्कतें होती है जिलाधिकारी ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिये सम्बंधित को निर्देशित किया। वहीं जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति सम्बंधी बैठक में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उद्यमियों के आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में अवस्थापना सुविधाओं संबंधी प्रकरण पर गहन समीक्षा की गई। औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में बैंक स्थापित कराए जाने संबंधी सुविधा केंद्र, विद्युत संबंधी कार्य, सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण, अवशेष सड़कों का निर्माण, सीसीटीवी कैमरे और मुख्य प्रवेश द्वार प्रशासनिक भवन में विद्युत कार्य संबंधी प्रकरण पर चर्चा की गई। रामसनेही घाट में प्रस्तावित औद्योगिक कॉरीडोर, अन्य नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि पुनर्ग्रहण सहित अन्य कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। सूतमिल के भवन के ध्वस्तीकरण हेतु निविदा सम्बंधित कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इंडस्ट्रियल एरिया माती में सड़क एवं नाला निर्माण पर चर्चा की गई। ग्राम भुहेरा स्थित मेसर्स ग्रीनवीयर लि0 की इकाई के सामने कच्ची नाली के अंदर लगे वृक्षों के कारण पानी नहीं निकल पाता है जिसमें पानी निकासी हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन पर गहन समीक्षा करते हुए सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत जनपद में कारखानों के पंजीकरण की प्रगति के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समयान्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव, फायर ऑफिसर्स पीसी गौतम, आईआईए चेयरमैन अयोध्या मंडल प्रमित सिंह, आईआईए चेयरमैन बाराबंकी राजेश तिवारी, एलडीएम विवेक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, व्यापारी और उद्यमीगण उपस्थित रहे।