बस्ती। मंगलवार को जिले के विकास खंड कप्तानगंज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण का शुभारंभ कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहटा में हुआ।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने किया।
खो-खो की प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर से विजेता हुई विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता महुआ लखनपुर तथा उपविजेता पोखरा रहा।
जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने खेलों में जीतने व हारने से ज्यादा प्रतिभाग करना
अति आवश्यक है।
इस अवसर पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक दौलत राम चौधरी पोखरा न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल राजेश सक्सेना, शिव सरन, विपिन मिश्रा, सरोज मिश्रा, राजकुमार, अवनीश सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।