जैविक खेती स्वस्थ्य रहने का जरिया:अमित तिवारी

मिर्जापुर भिटारी गाँव मे कृषि विभाग द्वारा हुआ जैविक कृषि मेला

फतेहपुर।विकास खंड भिटौरा के मिर्जापुर भिटारी गाँव मे नमामि गंगे योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा जैविक कृषि मेला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने मेले का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि फसलों में अंधाधुंध पेस्टिसाइड के प्रयोग से मानव शरीर में विभिन्न बीमारियां जन्म ले रही है।इसका एकमात्र निवारण जैविक खेती है।जैविक खेती के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है व अनुदान भी दे रही है।जैविक खेती से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।कृषि वैज्ञानिक डा.शिवमंगल सिंह जैविक खेती के लाभ बताये।कार्यक्रम की अध्यक्षता योजना प्रभारी रवि कुमार पुंडिर व सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया।इस मौके पर कृषि विभाग से वरिष्ठ प्रावैधिक सहायक मो.निहाल कुरैशी,प्रगतिशील कृषक वीरेंद्र यादव,रमाकांत तिवारी,बिजेंद्र सिंह,प्रवींन कुमार,आशीष कुमार,प्रधान मनोज मौर्य,अमित अग्निहोत्री,रवि पांडेय आदि रहे।

प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो
फतेहपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here