सोनहा, बस्ती । सोनहा थाना क्षेत्र के अहिरौला निवासी शीला देवी पत्नी राम संवारे ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
मंगलवार को एस.पी. को दिये पत्र में शीला देवी ने कहा है कि गत 14 दिसम्बर की शाम लगभग 7 बजे बच्चों के विवाद को लेकर गांव के ही प्रिंस कुमार पुत्र शिवपूजन, शिवपूजन पुत्र राम कुमार उनके रिश्तेदार वीरेन्द्र यादव, उनके साथी शीला के घर पर चढ आये और गालियां देते हुये टांगी, लोहे के राड और डण्डे से घर में रखे कीमती सामान को तोड़ने-फोड़ने लगे। शोर सुनकर उनके देवर भल्लू यादव, जेठ उदयराज यादव, उर्मिला देवी, सूर्यमती देवी, मुल्तारी पत्नी उदयराज, अनीता यादव पत्नी राजू बचाने के लिये, प्रिंस आदि ने उन्हें भी मारा पीटा। अनीता को कट्टा सटाकर अश्लील हरकत करने लगे और कपड़ा फाड़ दिया। उक्त लोग आलमारी का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, सोने की सीकड, जेवरात, 40 हजार रूपया नकद लूट लिया।
पत्र में शीला देवी ने कहा है कि घटना की सूचना 112 नम्बर पर दिया गया। गंभीर चोट के कारण भानपुर अस्पताल भेजा गया। थाने पर तहरीर दिया गया।
पुलिस ने अपने तरीके से मुकदमा दर्ज किया। शीला ने मांग किया है कि घटना की गंभीरता को देखते हुये नये सिरे से उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराया जाय।