खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में दबंगों द्वारा आर सी सी रोड़ पर मिट्टी डालकर पेड़ लगाए जा रहे हैं और उस पर कब्जा किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर गांव के जबर सिंह इन्द्रजीत दुर्गेश अशोक कुमार पाल भइया लाल पाल अजय कुमार सिंह छंगू सिंह आदि ग्रामीणों ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि राममिलन पुत्र सुग्गा जो कि खरवखर ग्राम का रहने वाला है व दबंग ब्यक्ति है जो कि दौलतपुर गांव में जमीन खरीद कर उस पर मकान बना लिया है उसी मकान के बगल से खरवखर ग्राम के लिए आर सी रोड़ गयी है उसी रोड़ पर राममिलन मिट्टी डालकर ग्रामीणों का रास्ता अवरूद्ध कर रहा है व उसमें पेड़ लगा रहा है ग्रामीणों के मना करने पर उन्हें अपशब्द कहता है मिट्टी हटाने के लिए तैयार नहीं है इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि पेड़ हटवा दिया गया है मिट्टी बहुत पहले से पड़ी है उससे कहा गया है कि अपनी जमीन नपवा लो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here