थाना क्षेत्र के निवासी सुषमा देवी बरोठा अलीगढ़ में सरकारी पोस्ट ऑफिस पर पोस्ट मास्टर के पद पर कार्य करती हूं लगभग रात के 10:00 बज रहे थे मैं अपने घर पर अकेली थी मोहल्ले का ही कर्तव्य उर्फ मनी मेरे घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने लगा मैं शोर सुन के जाग गई मैंने चोरी करने का विरोध किया तो मनी ने जान से मारने की नीयत से मेरे सिर में लोहे की रात से वार कर दिया मेरी चेक पुकार सुनकर मेरे मोहल्ले के अर्पित ,दीपक, प्रिंस आदि मुझे बचाने भागे तो रात्रि का फायदा उठाकर मनी भाग गया मेरी रिपोर्ट लिखकर उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही करें।