गरीब लाचार ब्राह्मण की निर्मम हत्या
कुशीनगर
राधेश्याम पाठक को पीट-पीटकर मार डाला। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी की उन्होंने कहा कि वो भाजपा को वोट देंगे,दबंग गुंडों ने राधेश्याम पाठक से कहा तू भाजपा को वोट नहीं देगा। इसी बात पर उनकी निर्मम हत्या कर दी। यह बेहद गंभीर मामला। क्या अब अपनी मर्जी वोट भी नहीं दे सकते? ये गुंडे वोट देने का अधिकार भी छीन लेना चाहते हैं? लड़की द्वारा लगाए गए यह बेहद गंभीर आरोप है। कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मामला UP के कुशीनगर का।*