थाना क्षेत्र की निवासी श्रीमती रेखा देवी निवास मोहल्ला दानिश मंदानपुर थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा की रहने वाली हूं मेरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर चेचिस नंबर की पंजीकृत स्वामी है मेरी मोटरसाइकिल हीरो इंश्योरेंस प्राईवेट ली0 से फाइनेंस कराई थी जिसकी कुछ किस्त मैं अभी जमा नहीं कर सकी जिस कारण मेरी मोटरसाइकिल की आर ,सी हीरो इंश्योरेंस प्राइवेट लि0 द्वारा प्राप्त नहीं कराई गई मोटरसाइकिल के इंश्योरेंस और टैक्स इनवाइस के कागजात मेरे पास मौजूद है मैं मोटरसाइकिल रात के लगभग 2:30 मिनट पर जाटव धर्मशाला दानिशमनंदानपुर के पास से चोरी हो गई जिसको मैने और मेरे पुत्र ने काफी तलाश किया लेकिन हमें नहीं मिली अतः मैं रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने करना चाहती हूं और ये कहना चाहती हूं कि मेरी मोटरसाइकिल जल्द से जल्द मुझे ढूंढ कर दे