खखरेरु फतेहपुर विकास खंड विजयीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेखपुर में महीनों से सरकारी हैंडपंप बिगड़े पड़े हैं लोगों को पानी की एक एक बूंद के लिए इधर से उधर भागना पड़ रहा है ग्रामीण विजय कुमार पंकज कुमार राजेश कुमार चंद्रपाल अनुराग कुमार संत लाल पितम्बर राकेश कुमार जुग्गी लाल रोशन लाल कौशल कुमार रमेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि कल्लू के घर के पास लगे हैंडपंप का रिबोर लगभग 8 महीने पहले हुआ था जो मात्र एक महीने में ही बिगड़ गया तब से अभी तक नही बना जो इस समय कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया इसी क्रम में कुछ दूरी पर बासदेव के घर के पास लगे हैंडपंप का एक सहारा था जो कि लगभग एक माह से बिगड़ा पड़ा है इस हैंडपंप के बिगड़ने से ग्रामीणों को पानी की एक एक बूंद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है इस संबंध में बी डी ओ शकील अहमद से बात करने पर बताया कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी से बात किया हूं ग्राम पंचायत हरदासपुर सराफन के नगर पंचायत खखरेरू में सम्मिलित हो जाने के कारण खाता नहीं खुल पाया है मैं इस संबंध मे जिले में बात करके दिखवाता हूं।