थाना क्षेत्र के निवासी दिलशाद अली निवास मोहल्ला बटवाल नई बस्ती तलवार अमरोहा नगर जिला अमरोहा का रहने वाला हूं मेरे घर के सामने फुरकान, निवास मोहल्ला दानिशमंडन व अहसान ,निवास मोहल्ला बंगलो व बबलू, तकिया बाजार बटवाल राजा ,निवास मोहल्ला तुर्क कॉलोनी थाना अमरोहा नगर के रहने वाले है यह चारों लड़के रोज-रोज मेरे घर के सामने आकर खड़े हो जाते हैं कल यह चारों लड़के फिर से समय करीब 10:00 बजे रात को मेरे घर के सामने खड़े हो गए और दरवाजा खटखटाने लगे मैं बाहर आया और इन चारों लड़कों को आकर कहा कि यहां पर क्यों खड़े हो इसी बात पर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे मैंने गाली देने को मना किया तो यह चारों लड़के मेरे घर के अंदर घुस आए और मेरे साथ वह मेरे भाई की बीवी सीमा खातून के साथ मारपीट करने लगे इतने में मेरे भाई इरफान अली व नौशाद अली ने आकर बीच बचाव किया यह चारों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए मेरे सिर में डंडा मार दिया था जिससे मुझे चोट लग गई थी तो मेरे घर वाले ने मेडिकल कराया अब कुछ ठीक हो गया हूं तो मैं आज थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने आया हूं रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here