यूपी के फ़तेहपुर जिले में चौथे चरण के चुनाव का मतदान 23 फरवरी को होना है जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की देखरेख में शहर के विज्ञान भवन मैदान से 6 विधानसभा को पोलिंग पार्टी को रवाना किया।जिले में 1401 मतदान केंद्र व 2238 मत देय स्थल बनाया गया है।वही महिलाओं को जागरूक करते हुए 30 सखी बूथ जिले में बनाया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया जिले के बिंदकी,खागा,सदर,जहानाबाद,अयाह शाह व हुसैनगज विधानसभा को पोलिंग पार्टी रवाना किया जा रहा।जिसके लिए 469 बस व 633 छोटे वाहन लगाए गए।6 विधानसभा के अलग अलग मजिस्ट्रेट तैनात है।चुनाव में 15 हजार कर्मी ड्यूटी लगी।895 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है।महिलाओं को जागरूक करते हुए जिले में 30 सखी बूथ बनाये गए जिनमे अपने मत का प्रयोग करेंगी।जिले में 18,90,484 कुल मतदाता जिसमे पुरुष 10,20,938 मतदाता व महिला 869,462 मतदाता साथ ही नया युवा मतदाता 407,927 है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की जनता से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदान की अपील किया।मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस व अर्धसैनिक बल लगाए है।और हर बूथ पर चिकित्सा की व्यवस्था भी गई है।जिससे किसी को जरूरत पड़ने पर समय से इलाज मिल सके।