।
संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
राम नगर/बाराबंकी तहसील क्षेत्र में लोहटी जेई में 13दिसमबर को आयेंगे।बाबा उमाकांत मह राज। क्षेत्रीय जनता लैन निवासी के रहने वाले बाबा उमाकांत महराज के शिष्य ने बताया कि जिला अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में हम लोगों को आदेश दिया गया है कि बाबा उमाकांत महराज के हर चौराहे पर पोस्टर लगाए जायें। क्यों की तहसील क्षेत्र में जितने शिष्य बाबा उमाकांत महराज जी जितने शिष्य तहसील क्षेत्र में है वह 13दिसमबर को लोहटी जेई पुराना गनेशपुर चौराहा निकट चौका घाट , ब्लाक राम नगर , जिला बाराबंकी।